मोतियाबिंद के 50 मरीजों का हुआ नि:शुल्क आपरेशन

मोतियाबिंद के 50 मरीजों का हुआ नि:शुल्क आपरेशन

गढ़वा. शहर के चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में जिला अंधापन नियंत्रण समिति (डीबीसीएस) व राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में 50 जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया. शिविर के दौरान सभी मरीजों की सर्जरी अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से की. ऑपरेशन से पूर्व प्रत्येक मरीज की विस्तृत जांच की गयी, ताकि सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हो सके. इसके साथ ही आवश्यक दवाइयां, लेंस व अन्य चिकित्सीय सुविधाएं राधिका नेत्रालय की ओर से पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी. ऑपरेशन के बाद मरीजों को विशेष निगरानी में रखा गया और उनकी आंखों देखभाल की गयी. राधिका नेत्रालय के संस्थापक व नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने बताया कि मार्च 2025 से अब तक आयोजित विभिन्न निःशुल्क नेत्र शिविरों के माध्यम से कुल 2123 मरीजों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Akarsh Aniket

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >