गढ़वा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ. इस शिविर में लोगों के सॉफ्ट खिलौने बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया. संगबरिया पंचायत के मुखिया संजय राम ने प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने सभी से प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे रोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके. पहले बच्चों को घर के खिलौने खेलने को मिलते थे पर आज के दौर में सॉफ्ट खिलौना की मांग बढ़ गयी है. बच्चों की पहली पसंद सॉफ्ट खिलौने हैं. मौके पर संस्था के फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रुस्तम अली, अभिषेक द्विवेदी, सुरेंद्र रवि, प्रेमनाथ, प्रदुमन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
