प्रखंड के शिक्षकों ने उठाया वनभोज का लुफ्त

प्रखंड के शिक्षकों ने उठाया वनभोज का लुफ्त

बड़गड़. हड़वार नदी के रमणीय तट पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए रविवार को नववर्ष मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) चंद्र शेखर प्रसाद उपस्थित थे. इस दौरान वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंभा चौबे के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने से पूर्व सम्मानित किया गया. विदाई समारोह के दौरान शिक्षक समुदाय के सदस्यों ने रंभा चौबे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रखंड के शैक्षणिक वातावरण को नयी दिशा मिली. मुख्य अतिथि चंद्र शेखर प्रसाद व विद्यासागर मेहता ने अपने संबोधन में शिक्षक समुदाय की एक जुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सहयोग, भाईचारे एवं सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं. मौके पर शिक्षक विनोद कुमार, कपिल प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, सुरजनाथ सिंह, विद्यानंद कुजुर, कृष्णा प्रसाद, ब्रह्मदेव सिंह, कमता कच्छप, शंकर सिंह, प्रदीप कुमार, प्रविना मिंज, बसंती खलखो, अनिता टोप्पो, दोरोथी कच्छप, अरविंद पाठक ,सुमन मिंज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Akarsh Aniket

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >