गढ़वा. शहर के काली मंदिर स्थान पर रविवार को सवर्ण समाज के लोगों बैठक की. बैठक की अध्यक्षता धीरेंद्र तिवारी ने की. बैठक में यूजीसी एक्ट का विरोध करते हुए जिलास्तरीय संयोजन कमेटी का गठन किया गया. साथ ही सभी प्रखंडों में संयोजन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि यह एक्ट अंग्रेज शासन की याद को ताजा करता है. जिलास्तरीय संयोजक मंडली में बबन सिंह को संयोजक व चंद्रमणिधर दुबे को सह संयोजक बनाया गया. इसके अलावा 11 कार्य समिति सदस्य को भी मंडली में शामिल किया गया है. इसमें अंजनी तिवारी, जितेंद्र सिंह, मुरलीश्याम तिवारी, प्रदीप मिश्रा, उमाशंकर द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, अरविंद तिवारी, कमल चौबे, तृप्ता भानू, विपिन सिंह, प्रदीप कुमार चौबे, कमलेश पांडेय, कमलेश नंदन सिन्हा, संजय कुमार गोयल, संजय सिंह को शामिल किया गया. मौके पर उपरोक्त के अलावे सत्यनारायण चौबे, दीपक कुमार मिश्रा, सूर्या सिंह, राजेंद्र कुमार दूबे, कृष्णानंद झा, ब्रजेंद्र पाठक, संगीता सिन्हा, दुर्गेश सिंह, सतीश कुमार दूबे, संजय कुमारसिंह, अवधेश कुमार चौबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
