साफ करने के बहाने ठगों ने उड़ाये दो लाख के गहने

साफ करने के बहाने ठगों ने उड़ाये दो लाख के गहने

By Akarsh Aniket | August 27, 2025 9:13 PM

प्रतिनिधि, मझिआंव

बरडीहा थाना क्षेत्र के कुन्दरहे गांव में ठगों ने जेवर साफ करने के बहाने एक घर से करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर एक मोटरसाइकिल से दो अज्ञात युवक गौरीशंकर पांडेय उर्फ भोलू पांडेय के घर पहुंचे. उन्होंने स्वयं को सोनार जाति का बताते हुए जेवर चमकाने की बात कही. घर की महिलाओं ने पुराने सोने-चांदी के गहने, जिसमें 23 कैरेट सोने की चेन, कान का बड़ा झाला, अंगूठी और चांदी की पायल सफाई के लिए दे दिये. एक युवक ने गहनों को चमकाकर कागज में लपेटकर पॉलिथिन में रखा और कहा कि इसे आधे घंटे बाद खोलें. इसके बाद उसने बाहर से दरवाजे की सिटकनी लगा दी. इस बीच उसका साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चुका था और दोनों मुख्य सड़क से न भागकर खेतों के रास्ते फरार हो गये.

पुलिस ने शुरू की जांच

बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें दो घंटे बाद दी गयी. यदि पीड़ित तत्काल सूचना देते तो नाकेबंदी कर ठगों को पकड़ा जा सकता था. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

पिछले साल भी इसी गांव में हुई थी ठगी

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी गांव में ठगी की घटना हुई थी. ठगों ने पहले पुराने बर्तन बदलकर विश्वास जीता और बाद में जेवर लेकर फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है