महिला ने कुएं में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

महिला ने कुएं में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

By Akarsh Aniket | August 10, 2025 9:31 PM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव निवासी एक महिला ने रविवार को कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में महिला के पति ने बताया कि जुलाई में उसका रांची में ऑपरेशन कराया गया था. इसके बाद उसे बेहतर देख-रेख के लिए उसके मायके वाले अपने साथ बिहार के नवीनगर ले गये थे. वहां उसके रवैये को देखकर मायके वालों ने उसे ले जाने को कहा. इसके बाद महिला को उसका पति अपने घर बेलचंपा ले आया. रविवार को महिला खाना खाकर बैठी हुई थी. कुछ देर बाद महिला ने अचानक कुएं में छलांग लगा दी. पानी में गिरने की आवाज सुनकर उसके पति ने गांव के लोगों को बुलाया और लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाल कर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है