सर्दी बढ़ी, विद्यालयों तक नहीं पहुंची राशि, स्वेटर व जूते-मोजे का इंतजार जारी
ठंड के बचाव के लिए लाखों विद्यार्थियों को नहीं मिली सामग्री
ठंड के बचाव के लिए लाखों विद्यार्थियों को नहीं मिली सामग्री प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले लाखों बच्चे कड़ाके की ठंड में भी स्वेटर, जूता और मोजा से वंचित हैं. समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार द्वारा इन सामग्रियों की खरीद के लिए आवंटित राशि अभी तक जिले के किसी भी विद्यालय को नहीं भेजी गयी है. परिणामस्वरूप विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. बताया गया कि हर साल जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर यह राशि समय पर उपलब्ध करा दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बावजूद आवंटन नहीं मिलने से बच्चों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है. क्या हैं आंकड़े? गढ़वा जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक कुल 2,31,492 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. कक्षा 1 से 5 तक 1,51,821 बच्चे व कक्षा 6 से 8 तक 79,671 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इतनी बड़ी संख्या में बच्चे ठंड में जरूरी सामग्री का इंतजार कर रहे हैं. आवंटन मिलते ही राशि भेजी जायेगी: डीईओ इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने बताया कि स्वेटर और जूता-मोजा उपलब्ध कराने की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, लेकिन आवंटन नहीं मिलने के कारण राशि भेजी नहीं जा सकी है. उन्होंने कहा कि विभाग को पत्राचार किया गया है और आवंटन प्राप्त होते ही राशि तुरंत भेज दी जायेगी, ताकि बच्चों को जल्द राहत मिल सके. क्या है प्रक्रिया कक्षा 1 से 3 तक कीे खरीद की राशि ग्राम शिक्षा समिति को भेजी जाती है. कक्षा 4 से 8 तक की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे बच्चों के बैंक खातों में भेजी जाती है. जिला शिक्षा अधीक्षक का कहना है कि आवंटन जारी होते ही प्रक्रिया आगे बढ़ाकर बच्चों तक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
