रंका में शान से फहराया गया तिरंगा
रंका में शान से फहराया गया तिरंगा
रंका. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंका अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के इलाकों में शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडल आवासीय कार्यालय में एसडीओ रूद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवासीय कार्यालय में एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, बार एसोसिएशन कार्यालय में अधिवक्ता रेवती रमण सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अनुभा सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, थाना में थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, वन विभाग कार्यालय पूर्वी में रेंजर रामरतन पांडेय, वन विभाग पश्चिमी में रेंजर गोपाल चंद्रा, राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य भरतलाल चौधरी, बीआरसी कार्यालय में बीपीओ संतोष कुमार दुबे, व्यापार मंडल में समाजसेवी राजेश कुमार मद्धेशिया, रंकाकला पंचायत भवन में मुखिया रंजीत कुमार सोनी, मानपुर पंचायत भवन में मुखिया हासिम अंसारी, खपरो पंचायत भवन में मुखिया शहनाज़ परवीन, खरडीहा पंचायत भवन में मुखिया नेहा कुमारी, एसके इंटरनेशनल स्कूल में एसडीओ रूद्र प्रताप ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
