विधायक के दबाव में अतिक्रमण हटाने का काम रोका गया : आजसू

अंचल अधिकारी खरौंधी के द्वारा मंगलवार को चौरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौक के समीप पूरब एवं उतर दिशा में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था

By VIKASH NATH | November 4, 2025 5:50 PM

खरौंधी. खरौंधी प्रखंड के चौरिया पटेल चौक पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता सह पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि अंचल अधिकारी खरौंधी के द्वारा मंगलवार को चौरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौक के समीप पूरब एवं उतर दिशा में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था. इस कार्य के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में अजित कुमार दूबे को प्रतिनियुक्त किया गया था. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव एवं झामुमो के स्थानीय नेताओं के दबाव में आकर अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया. जिससे समाज में व्यापक आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी के दर्जनों पत्र निर्गत होने के बावजूद आज तक अतिक्रमण नहीं हट पाना प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. विधायक जी जब अस्वस्थ हैं तो घाटशिला उपचुनाव में प्रचार कैसे कर रहे हैं. जनता को भ्रमित किया जा रहा है, और भवनाथपुर विधानसभा की जनता को उपेक्षित कर छोड़ दिया गया है. श्री चौधरी ने उपायुक्त गढ़वा तथा मुख्यमंत्री तथा राज्य के मुख्य सचिव से मांग की कि चौरिया पटेल चौक के समीप हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाये. समाजसेवी जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि तय समय के अनुसार अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इससे साफ़ है कि प्रशासन की लापरवाही है एवं प्रशासन अतिक्रमणकारियों से मिली हुई है. जिससे ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है. प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाये. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार चौधरी, जमुना चौधरी, जयप्रकाश गुप्ता, रमेश बैठा, बैजनाथ चौधरी, राकेश चौधरी, प्रेम चौधरी, महेंद्र चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, अमरेश कुमार पटेल, संजय चौधरी, दीनानाथ चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है