पुलिस पर हमला करने वाले को भेजा जेल

पुलिस पर हमला करने वाले को भेजा जेल

By Akarsh Aniket | August 18, 2025 8:50 PM

प्रतिनिधि, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में रविवार की शाम जांच करने पहुंचे एएसआई निरंजन शर्मा पर आवेदिका के पुत्र ने हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी और पिस्टल छीनने का प्रयास किया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को काबू में लेकर थाने लाया. जानकारी के अनुसार, बेलपहाड़ी निवासी मानमती देवी ने 15 अगस्त को अपने पति सूरज साह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था. मामले की जांच के लिए एएसआई निरंजन शर्मा जवानों के साथ गांव पहुंचे थे. गांव में पूछताछ के दौरान अचानक आवेदिका का पुत्र गोविंद कुमार उन पर टूट पड़ा और मारपीट करते हुए पिस्टल छीनने का प्रयास करने लगा. इस दौरान आरक्षी सोनू गुप्ता और सतेंद्र प्रसाद बीच-बचाव के लिए दौड़े, लेकिन हाथापाई में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाद में काफी प्रयास के बाद गोविंद कुमार को पकड़कर थाने लाया गया. एएसआई निरंजन शर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को रविवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है