होटल में आने वालों का नाम व नंबर रजिस्टर में जरूर दर्ज करें संचालक

होटल में आने वालों का नाम व नंबर रजिस्टर में जरूर दर्ज करें संचालक

By Akarsh Aniket | November 23, 2025 9:12 PM

गढ़वा नगर थाना ने होटल संचालकों को दिये कई निर्देश गढ़वा जिले में सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गढ़वा नगर थाना ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. रविवार को थाना प्रभारी सुनील तिवारी की अध्यक्षता में थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गयी. थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बैठक में उपस्थित होटल संचालकों से सुरक्षा में सहयोग की अपील की. उन्होंने निर्देश दिया कि होटल में आने वाले सभी आगंतुकों का पहचान पत्र और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से होटल रजिस्टर में दर्ज किया जाये. इसके साथ ही होटल में आने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर भी रजिस्टर में दर्ज किया जाये. किसी भी नाबालिग लड़का/लड़की को किराये पर कमरा नहीं दिया जाए. यदि कोई ऐसा प्रयास होता है, तो इसकी सूचना तुरंत थाना को का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने को कहा. होटल परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. किसी भी विदेशी व्यक्ति के ठहरने पर फार्म ‘सी’ अनिवार्य रूप से भरा जाए और इसकी सूचना थाना को तुरंत दी जाये. थाना प्रभारी ने होटल संचालकों से सुरक्षा को लेकर उनके सुझाव भी मांगे और कहा कि पुलिस और आम जनता के सहयोग से ही एक सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है