तीज को लेकर बाजारों में रही रौनक, महिलाओं ने की जमकर खरीदारी

तीज को लेकर बाजारों में रही रौनक, महिलाओं ने की जमकर खरीदारी

By Akarsh Aniket | August 25, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

हरितालिका तीज को लेकर सोमवार को शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही. सुबह से ही महिलायें श्रृंगार सामग्री, पूजा सामग्री और मिठाई की दुकानों पर जुटीं. सजी-धजी गलियों में त्यौहार का रंग साफ झलक रहा था. मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक गुझिया, मिठाई और श्रृंगार की दुकानें सजी हुई थीं. खासकर मेन रोड, रंका मोड़ और बस स्टैंड इलाके में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ देखी गयी. महिलाओं ने चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी, साड़ी और पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की. ग्राहकों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आये.

160 से 300 रुपये किलो बिकी गुझिया

त्यौहार पर गुझिया की विशेष मांग रही. दुकानों पर तरह-तरह की गुझिया और पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री हुई. ग्राहकों ने परिवार और रिश्तेदारों के लिए भी खरीदारी की. दुकानदारों का कहना था कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रही है. सहिजना मोड़ स्थित श्रृंगार की दुकानों पर 40 व 50 रुपये का पैकेट तेजी से बिका. वहीं, खोवा वाली गुझिया 300 रुपये किलो और सूजी वाली 160 रुपये किलो तक बिकी. श्रृंगार दुकानदार सचिदानंद गुप्ता और मिठाई दुकानदार रामप्रवेश कश्यप ने बताया कि बिक्री संतोषजनक रही और महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान रंका मोड़ पर जाम जैसे हालात भी बने.

उमंग और श्रद्धा का संगम है तीज

महिलाओं ने बताया कि हरितालिका तीज सिर्फ श्रृंगार और मिठाइयों का पर्व नहीं है, बल्कि यह सुहाग, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. इस दिन व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन किया जाता है. बाजार की चहल-पहल और घरों में तैयारियों ने साफ कर दिया कि तीज का उत्सव पूरे हर्ष और उमंग के साथ मनाने को लोग तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है