लूट के इरादे से हुई थी वारदात : एसपी

श्री वंशीधर नगर गोलीकांड मामले में छानबीन तेज, विशेष जांच टीम गठित

By Akarsh Aniket | November 30, 2025 9:38 PM

श्री वंशीधर नगर गोलीकांड मामले में छानबीन तेज, विशेष जांच टीम गठित

प्रतिनिधि, गढ़वा

श्री वंशीधर नगर में आभूषण व्यवसायी दीपक राज सोनी पर गोली चलाने की घटना के मामले में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है. इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि अब तक के अनुसंधान के अनुसार प्रतीत हो रहा है कि घटना को लूट की नियत से अंजाम दिया गया है. एसपी ने कहा कि व्यवसायी दीपक राज सोनी का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था और न ही उन्हें कोई धमकी मिली थी. व्यवसायी घटना के समय बैग लेकर निकले थे. इसी आधार पर अपराधियों को यह लगा होगा कि उसमें बड़ी रकम या कीमती सामान हैं. इसी गलतफहमी में अपराधियों ने लूट की नियत से गोली चलायी. एसपी अमन कुमार ने कहा कि पूरे मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस टीम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है