प्रथम आनेवाले 60 लोगों का होगा निशुल्क नामांकन

प्रथम आनेवाले 60 लोगों का होगा निशुल्क नामांकन

By Akarsh Aniket | August 11, 2025 10:19 PM

मेराल. किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग मेराल की ओर से झारखंड में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम आनेवाले 60 छात्र-छात्राओं का निशुल्क नामांकन लिया जायेगा. इससे गढ़वा व आसपास के जिलों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व पिछड़े वर्ग की छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी. संस्थान के सचिव वीरेंद्र प्रसाद बताया कि संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. संस्थान में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा. संस्थान के निदेशक लव कुमार सिंह ने कहा कि उनका संस्थान गरीब व असहाय लोगों के प्रति हमेशा से उनके उत्थान के लिए काम करते आयी है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. इस अवसर पर संस्थान के उप प्राचार्य विकास कुमार मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है