खलिहान में पड़ा है धान, लंबा हो रहा क्रय केंद्र खुलने का इंतजार

बिचौलिये को कम दर पर धान बेचने को मजबूर हैं जिले के किसान

By Akarsh Aniket | December 6, 2025 8:59 PM

बिचौलिये को कम दर पर धान बेचने को मजबूर हैं जिले के किसान पीयूष तिवारी, गढ़वा जिले में धान बेचने के लिए किसानों का इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है. जिले में अब तक एक भी धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है, जबकि किसानों ने धान की कटाई करने के बाद उसकी दवनी भी कर ली है और खेतों में धान रखे हुए हैं. हलांकि धान की खरीद कब से होगी, इसपर स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है. इस वजह से किसान बेचैन हैं. किसानों के पास न तो धान रखने की जगह है और न ही उसके भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था. ऐसी स्थिति का लाभ जिले के बिचौलिये उठा रहे हैं. बिचौलिये 15 से 18 रुपये प्रतिकिलो दर पर किसानों से धान खरीद रहे हैं. आमतौर पर 15 नवंबर से जिले के कुछ स्थानों पर धान की खरीद प्रारंभ कर दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. जिला प्रशासन के पास सरकार का संकल्प पत्र भी अब तक नहीं पहुंचा है. इस वजह से धान के खरीद का लक्ष्य इस साल कितना होगा और उन्हें बोनस सहित कितनी राशि मिलेगी, यह भी स्पष्ट नहीं है. जिला आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर से जिले के कुछ पैक्स व एफपीओ में धान का क्रय प्रारंभ किया जा सकता है, लेकिन यह तिथि संभावित है, इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार को ही लेना है. जिले के 41 पैक्स-लैंप्स व 11 एफपीओ को इस बार धान अधिप्राप्ति के लिए चयनित किया गया है. किसानों को दिये जानेवाले न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में बताया गया है कि 23.68 रुपये एमएसपी व 100 रुपये का बोनस राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा. इस प्रकार से किसानो को कुल 24.68 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्राप्त हो सकता है. इस बार किसानों को उनके धान खरीद की एक मुश्त राशि का भुगतान किया जा सकता है. इन स्थानों पर धान क्रय केंद्र खोलने की तैयारी धान अधिप्राप्ति के लिए जिन पैक्स, लैंप्स व एफपीओ का चयन किया गया है, उसमें चिरौंजिया, तिलदाग, कल्याणपुर, दूबे मरहटिया, छतरपुर, जाटा, गेरूआ, अरंगी, विकताम, मेराल व्यापार मंडल, सोनेहारा, पचौर, डंडई, सेवाडीह, रंका, भौंरी, रमकंडा, रक्सी, बिलैतीखैर, डोल, हलिवंता, खुटिय, धुरकी, सिंदुरिया, सिसरी, खरौंधी, अमरोरा, परसोडीह, खरौंधा, पतीला , डुमरसोता, गाड़ा खूर्द, डंडा, रमना, सरांग पैक्स शामिल हैं. साथ ही बरडीहा एफपीओ, ग्रो एग्रो फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, मझिआंव फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, भवनथपुर एग्रीविजन फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, धुरकी एग्रीकल्चर फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, सोनग्रीन फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, विशुनपुरा ऑर्गेनिक फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, जायसवाल फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, सखी फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, सोना सोबरन फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, दोमाटी फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, विष्णु वल्लभ ऑर्गेनिक फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड, धुरकी व्यापार मंडल, करचाली लैंप्स, बड़गड़ लैंप्स शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है