कॉफी विद एसडीएम में जूता–चप्पल व्यवसायी आमंत्रित

10 दिसंबर को अनुमंडल सभागार में होगा कार्यक्रम का आयोजन

By Akarsh Aniket | December 6, 2025 8:56 PM

10 दिसंबर को अनुमंडल सभागार में होगा कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह आयोजित किये जाने वाले संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के अगले सत्र में जूता–चप्पल व्यवसाय से जुड़े स्थानीय डीलर्स, उद्यमियों और दुकानदारों को आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम बुधवार (10 दिसंबर) को सुबह 11 बजे गढ़वा के अनुमंडल सभागार आयोजित होगा. इस साप्ताहिक जन–संवाद का उद्देश्य स्थानीय बाजारों में व्यापारिक गतिविधियों को समझना, दुकान संचालन से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों को सीधे व्यवसायियों से सुनना व फुटपाथ एवं भीड़–भाड़ वाले क्षेत्रों में नागरिक व्यवस्थाओं को सुचारु व सुरक्षित बनाने के लिए साझा समाधान विकसित करना है. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर जरूरी सुझावों के अलावा व्यापारी हित से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी, ताकि प्रशासन और व्यापारियों के बीच सहयोगात्मक वातावरण को और मजबूत किया जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी जूता–चप्पल व्यवसायियों, होलसेलरों व ट्रेड प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे समय निकालकर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याएं, सुझाव और अनुभव साझा करें. यह कार्यक्रम पूर्णतः संवादात्मक होगा और प्रत्येक स्वैच्छिक प्रतिभागी को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है