रेड ब्लू को हराकर सनराइज एकेडमी फाइनल में पहुंची

रेड ब्लू को हराकर सनराइज एकेडमी फाइनल में पहुंची

By Akarsh Aniket | December 6, 2025 8:57 PM

जिला क्रिकेट लीग प्रतिनिधि, गढ़वा रामा साहू स्टेडियम में गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने रेड ब्लू क्रिकेट क्लब को 154 रन से करारी शिकस्त दी. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित ओवरों में 299 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए आनंद कुमार ने 115 रन की दमदार पारी खेली, जबकि ऋषभ राज ने भी 100 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.वहीं अमन राज ने 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. रेड ब्लू क्लब की ओर से आयुष व कुमार आदित्य ने 3-3 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड ब्लू क्रिकेट क्लब की टीम महज 145 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से आयुष कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाये. वहीं अंश प्रताप सिंह ने 24, विकास कुमार ने 19 व गौरव ने 12 रन का योगदान दिया. सनराइज क्रिकेट एकेडमी की ओर से दिव्या रंजन ने 3 विकेट झटके. वहीं अमन राज, यश राज व रोहित राज ने 2-2 विकेट लिये. शतकीय पारी के लिए आनंद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. प्रीतम कुमार ने आनंद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है