पशु चराने से रोकने पर वृद्ध को पीटा, केस दर्ज
पशु चराने से रोकने पर वृद्ध को पीटा, केस दर्ज
मझिआंव. थाना क्षेत्र के करकटा गांव में बकरी चराने के मामूली विवाद में एक वृद्ध को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. करकटा गांव के शरीफा राम (58 वर्ष) ने गांव के ही शंकर राम के परिजनों ने पशु चराने से मना किया, तो उसे पीटकर घायल कर दिया गया. घायल शरीफा राम को पहले रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल शरीफा राम ने शंकर राम (पिता स्वर्गीय बुद्धू राम) और जयंत कुमार राम (पिता शंकर राम) के खिलाफ मझिआंव थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ओमप्रकाश तोपों ने बताया कि हाथ टूटना एक गंभीर मामला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
