ओपीडी में चिकित्सक का भाई कर रहा था इलाज
ओपीडी में चिकित्सक का भाई कर रहा था इलाज
गढ़वा. सदर अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. खासकर चिकित्सकों की मनमानी चरम पर है. जबकि चिकित्सकों को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरेनचंद्र महतो अक्सर ही अपनी ड्यूटी से गायब रहते है. मंगलवार को शाम चार से छह बजे की शिफ्ट में गाइनी ओपीडी से चिकित्सक गायब थीं. जबकि उनकी जगह कोई और मरीजों का इलाज कर रहा थ. फर्जी तरीके से मरीज का इलाज कर रहे व्यक्ति को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह अनजान बना रहा. क्या है मामला : सदर अस्पताल में मंगलवार को गाइनी वार्ड में डा अमिता कुमारी की ड्यूटी थी. लेकिन वह शाम चार से छह बजे की ओपीडी में कुछ ही समय के लिए आयीं और वहां किसी और को मरीजों को देखने के लिए बैठा कर चली गयीं. शाम करीब 5:15 बजे वह कथित चिकित्सक गाइनी वार्ड में आये मरीजों की जांच रिपोर्ट देखकर इलाज कर रहा था. जब उससे पूछा गया कि अभी गाइनी वार्ड में किसकी ड्यूटी है और आप कौन है, तब पहले तो उसने एवं वहां ड्यूटी कर रही प्रशिक्षु नर्स ने भरमाने का प्रयास किया और बोले कि चिकित्सक डा.अमिता कुमारी की ड्यूटी है और वह लेबर वार्ड में गयी हैं. फिर उस कथित चिकित्सक ने स्वयं को डॉ अमिता कुमारी का भाई बताते हुए कहा कि डाक्टर साहब अभी किसी काम से सिविल सर्जन आफिस गयी हैं. उपाधीक्षक कार्यालय में नहीं थे : इधर मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो वे अपने कार्यालय में नहीं थ. जबकि उपाधीक्षक के मोबाइल नंबर 99391-21116 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया. इधर प्रसव कक्ष में भी बिना रोस्टर के कई एएनएम ड्यूटी कर रही है. उक्त लोगों का रोस्टर में नाम नहीं है. बताया गया कि प्रसव कक्षा में अवैध वसूली की नीयत से उक्त लोग वहां ड्यूटी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
