अभिकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

अभिकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

By Akarsh Aniket | August 21, 2025 9:47 PM

गढ़वा. राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के आह्वान पर अभिकर्ता चले माननीय के द्वार कार्यक्रम के तहत 3 से 8 अगस्त 2025 तक अभिकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में विभिन्न सांसदों और मंत्रियों से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी भट्टाचार्य एवं सलाहकार समिति अध्यक्ष पीजी कुलकर्णी ने किया. झारखंड प्रदेश अल्प बचत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि इस दौरान राज्यसभा सांसद खीरू महतो (झारखंड), केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, नौगांव (असम) के सांसद प्रदीप बारडोली, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम और पांडिचेरी के सांसद विष्णु पदो राय से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. आठ अगस्त को प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. वित्त मंत्री ने पत्र प्राप्त कर उस पर विचार का आश्वासन दिया. इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय सहायक सचिव अभय जैन एवं मिलिंद शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गायत्री दुबे, झारखंड राज्य सचिव सत्यनारायण कुमार दुबे, प्रदेश सहसचिव सुधीर आनंद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है