टीबी लाइलाज बीमारी नहीं : अमित

भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सोनी की अध्यक्षता में भंडरिया प्रखंड में यक्ष्मा (टीबी) उन्मूलन को लेकर ब्लॉक टीबी फोरम, ब्लॉक टास्क फोर्स एवं ब्लॉक बीडीटी समिति की संयुक्त बैठक का शुक्रवार को आयोजित की गयी.

By DEEPAK | May 2, 2025 9:43 PM

भंडरिया. भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सोनी की अध्यक्षता में भंडरिया प्रखंड में यक्ष्मा (टीबी) उन्मूलन को लेकर ब्लॉक टीबी फोरम, ब्लॉक टास्क फोर्स एवं ब्लॉक बीडीटी समिति की संयुक्त बैठक का शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में सम्पन्न हुयी. इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की. उन्होंने यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की अब तक की प्रगति और उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया. साथ ही उन्होंने इस दिशा में और प्रभावी कार्य की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक के दौरान प्रत्येक माह दो टीबी जांच शिविर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक रोगियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके.इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से संबंधित भी जानकारी लिया गया. वहीं लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिन लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में राशन कार्ड व आधार में त्रुटि है.उनकी सूची बनाकर प्रखण्ड कार्यालय में जमा करे. ताकि जल्द ही उसे सुधार किया जा सके. बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. मौके पर प्रमुख रुक्मणि कुमारी, उपप्रमुख श्रद्धा देवी,सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा, मुखिया विनय सिंह, सहित सीएसची के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य कंर्मी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है