कुष्ठ रोग खोज कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

स्वास्थ विभाग के निर्देश पर आगामी 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को उपाधीक्षक कक्ष में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई

By VIKASH NATH | November 4, 2025 5:49 PM

श्री बंशीधर नगर. स्वास्थ विभाग के निर्देश पर आगामी 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को उपाधीक्षक कक्ष में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम सहिया घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेगी. जिसके बाद उन कुष्ठ मरीजों का पहचान के बाद निःशुल्क इलाज किया जायेगा. साथ ही विभाग द्वारा इलाज चलते तक प्रोत्साहन के रूप में कुष्ठ मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. मौके पर उपस्थित कुष्ठ विभाग के राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को कुष्ठ बीमारी के लक्षण और पहचान करने की जानकारी दी. उसने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम में 74 कुष्ठ मरीजों की पहचान की गयी है. जिसका इलाज चल रहा है तथा प्रोत्साहन राशि भी भेजी जा रही है. बैठक में चिकित्सक रामानुज प्रसाद, जिप सदस्य बाला रानी, स्वास्थ प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल, विशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी , उप प्रमुख कविता देवी, शिक्षा बिभाग के प्रतिनिधि के रूप में सीआरपी संजय कुमार सिंह, सहायक बिपेश राज तमांग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है