प्रतिभाशाली युवाओं को 26 जनवरी को किया जायेगा सम्मानित
प्रतिभाशाली युवाओं को 26 जनवरी को किया जायेगा सम्मानित
गढ़वा. कसौधन वैश्य समाज गढ़वा की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर कश्यप मुहल्ला स्थित डॉ भोला कश्यप के आवास पर पारंपरिक वनभोज (दही चूड़ा) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप ने की. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. साथ ही यह भी तय किया गया कि समाज के वे प्रतिभाशाली युवक-युवतियां सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा समाज की जमीन, पुरानी बाजार में प्रस्तावित धर्मशाला निर्माण को लेकर 28 फरवरी को भूमि पूजन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, सचिव दिनेश कश्यप, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, संतोष कश्यप, मंत्री मनीष कश्यप, संघरक्षक डॉ भोला कश्यप, पृथ्वीनाथ कश्यप, लखन कश्यप, रविंद्र कश्यप, सुरेंद्र कश्यप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
