ट्रांसफॉर्म जल जाने से तीन दिन से आपूर्ति ठप

ट्रांसफॉर्म जल जाने से तीन दिन से आपूर्ति ठप

By Akarsh Aniket | August 24, 2025 9:57 PM

डंडई. प्रखंड क्षेत्र के तसरार गांव के धोबी टोला में तीन दिन पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति ठप है. रविवार को टोले के लोगों ने एकत्र होकर विरोध जताया. विरोध कर रहे ग्रामीण बुधनी देवी, सावित्री देवी, ममता देवी, प्रमिला कुंवर, लखपतिया कुंवर, कमोदा कुंवर, बुधनी देवी, यशोदा देवी, फुलमनी देवी, कौशल्या देवी, राधिका देवी, कृष्ण बैठा, मोतीलाल साव, छठु बैठा, श्रवण बैठा, उपेंद्र रजक, जितेंद्र रजक, संजय सिंह, राकेश सिंह, जगदीश सिंह, योगेंद्र रजक, धनराज साव आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से तीन दिनों से अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पावर सब स्टेशन के कर्मियों द्वारा 7-8 हजार रुपये के अलावा 3 हजार रुपये मिस्त्री व भाड़ा के नाम पर मांगे जा रहे हैं. वहीं प्रक्रिया से नि:शुल्क ट्रांसफार्मर लगाने पर 6 महीने का समय लगने की बात कही जा रही है. गढ़वा बिजली विभाग के इलेक्ट्रीशियन अमल राय ने बताया कि 2-3 दिनों में नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. यदि कोई कर्मी पैसों की मांग कर रहा है तो उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है