सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रामा साहू स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का तेरहवां मुकाबला ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया.

By VIKASH NATH | November 18, 2025 7:48 PM

अमन राज चौहान बने मैन ऑफ द मैच फोटो :- प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रामा साहू स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का तेरहवां मुकाबला ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. मैच रोमांच से भरा रहा, जिसमें सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत अपने नाम की. पहले टॉस जीतकर ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 229 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर सेअभिषेक कुमार सिंह ने 63 रनों की शानदार पारी खेली, जसवंत सिंह ने 62 रन जोड़े, आदित्य उरांव ने 45 रन, और सचिन कुमार ने 18 रन का योगदान दिया. सनराइज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में दिव्या रंजन पांडेय और यश राज ने 2-2 विकेट, जबकि अमन राज और रोहित राज ने 1-1 विकेट अपने नाम किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित ओवरों में 230 रन बनाकर 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. टीम की ओर से अमन कुमार चौहान ने 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, यश राज ने 30 रन, तथा दिव्या रंजन पाण्डेय ने 27 रन का योगदान दिया. ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में हसनैन ने 2 विकेट, सचिन कुमार ने 2 विकेट, जबकि शुभम घोष और जसवंत सिंह ने 1-1 विकेट लिया. अद्भुत बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए अमन राज चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है