सनराइज क्रिकेट एकेडमी डार्क ब्ल्यू को 93 रन से हराया

जिला क्रिकेट लीग

By Akarsh Aniket | November 26, 2025 9:40 PM

जिला क्रिकेट लीग

प्रतिनिधि, गढ़वा रामा साहू स्टेडियम में गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को सनराइज क्रिकेट एकेडमी व डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने 93 रन से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 270 रन बनाये. टीम की ओर से रूपेश कुमार ने सर्वाधिक 104 रन की पारी खेली. वहीं कुमार कस्तूब ने 33, पवन कुमार व युवराज ने 27-27 रन का योगदान दिया. डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब की ओर से आयन ने पांच विकेट चटकाये, जबकि सत्यजीत और अभिराज ने 2-2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब की टीम 167 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से कुमार जैश ने सर्वाधिक 48 रन बनाये. वहीं आकाश सिंह ने 36 और अभिराज ने 27 रन की पारी खेली. सनराइज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में सम्राट ने वव रूपेश ने 3-3 विकेट चटकाये. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रूपेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. क्रिकेटर सुशील गिरी ने रूपेश को पुरस्कार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है