मुहर्रम को लेकर संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर
मुहर्रम त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
बड़गड़. मुहर्रम त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस बल द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य के नेतृत्व में विधि व्यवस्था को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ पर्व संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च बड़गड़ थाना क्षेत्र के मदगढ़ी च, टेहरी, परसवार, रामर, उगरा सहित बड़गड़ बाजार का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की . उन्होंने असामाजिक तत्वों एवं उपद्रविययों पर पुलिस की विशेष नजर होने की बात भी कही. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने या तनाव उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं इलाके में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें. फ्लैग मार्च में सअनि योगेंद्र उरांव, संतोष कुमार उपाध्याय, दिनेश चंद्र मांझी समेत अन्य पुलिस पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
