प्रशिशुओं को अंतरिक्ष विज्ञान की दी जानकारी

प्रशिशुओं को अंतरिक्ष विज्ञान की दी जानकारी

By Akarsh Aniket | August 18, 2025 9:02 PM

गढ़वा. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन के सेमिनार कक्ष में सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह 2025 का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के कार्यक्रमों का विस्तृत विश्लेषण किया और प्रशिक्षुओं को अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई के बारे में भी बताया गया. महाविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी प्रशिक्षुओं में संदीप , नेहा, पवन, सुप्रिया, इंद्रजीत, इस्तेखार, अंजलि, पंकज, निक्की आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में अरविंद तिवारी, डॉ मनोज कुमार, आनंद कुमार चौबे ,रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है