एसआईएस में अधिकारी सेवा की अंतिम चरण परीक्षा 14 अगस्त को

एसआईएस में अधिकारी सेवा की अंतिम चरण परीक्षा 14 अगस्त को

By Akarsh Aniket | August 11, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा एशिया महाद्वीप की विश्वस्तरीय सुरक्षा सेवा संस्था एसआईएस ग्रुप ने 14 अगस्त को झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए सुरक्षा अधिकारी कैडर के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. यह इस वर्ष की अंतिम चरण की परीक्षा होगी. यह जानकारी एसआईएस के जोनल कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के स्नातक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने बताया कि युवाओं को शुरुआत में सालाना 3 लाख 50 हजार का पैकेज दिया जायेगा, जो प्रशिक्षण के दौरान ही प्रारंभिक दिन से ही मिलना शुरू हो जायेगा. तैनाती स्थल के अनुसार राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता,सरकारी पेंशन ,विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था,(ईएस ओपी ) एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास व रियायती मेस की सुविधा दी जाती है. नियुक्ति स्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम, बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, भारतीय पुरातत्व विभाग, एयरपोर्ट, टोल टैक्स, टाटा, जिंदल, एम्स, मेट्रो, होटल, आईटी व कॉरपोरेट सेक्टर, जेएसडब्ल्यू प्लांट आदि. पात्रता मानदंड भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए एसआईएस के जोनल कमांडर ने बताया है कि सुरक्षा अधिकारी कैडर के रूप में नियुक्ति होने के लिए उम्मीदवा का ग्रेजुएट होना जरूरी है. 167.5 सेंटीमीटर हाइट व 21 वर्ष से 37 वर्ष उम्र और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र गढ़वा(सआईएस ट्रेनिंग सेंटर, बेलचांपा, नजदीक गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन, रेहला, पलामू) रांची, बोकारो, ,धनबाद ,हजारीबाग , देवघर , सरायकेला खरसावां आदि जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है