श्रीसर्वेश्वरी समूह ने वृद्धाआश्रम में बांटें कंबल

श्रीसर्वेश्वरी समूह ने वृद्धाआश्रम में बांटें कंबल

By Akarsh Aniket | January 15, 2026 9:37 PM

श्रीबंशीधर नगर. श्रीसर्वेश्वरी समूह ने गुरुवार को स्थानीय वृद्धा आश्रम में मकर संक्रांति के मौके पर कंबल, साड़ी, तिलकुट का वितरण किया. साथ ही समूह ने अपने 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न मंदिरों में झाड़ू व अगरबत्ती का वितरण किया. इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह मानव की सेवा में निरंतर लगा हुआ है. उन्होंने लोगों से अपने आस-पास मौजूद जरूरतमंद व असहाय लोगों के प्रति करुणा भाव रखते हुए उनका सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर कुमकुम देव, प्रिया कुमारी, मनोज प्रताप देव, सरवन राम, दुर्गेश कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है