सहिजना चिनिया रोड में बह रहा है नाले का पानी ,परेशानी

जिला मुख्यालय में सहिजना एवं चिनिया रोड को जोड़ने वाली सड़क बदहाल हैं

By DEEPAK | September 16, 2025 9:42 PM

राजकमल तिवारी, गढ़वा जिला मुख्यालय में सहिजना एवं चिनिया रोड को जोड़ने वाली सड़क बदहाल हैं .स्थिति यह हैं कि पिछले 15 दिनों से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है.इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना हैं कि पर्व से पहले यदि इसे ठीक नहीं किया गया, तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी, क्योंकि यह मार्ग शहर के व्यस्ततम सड़कों में से एक है. क्यों बनी है यह स्थिति फिलहाल पूरे चिनिया रोड का पानी प्रो रविंद्र द्विवेदी के घर के पास लाकर छोड़ दिया गया है, जो सहिजना और चिनिया रोड को जोड़ने वाली सड़क पर लगातार पिछले 15 दिनों से लगातार सड़क पर बह रहा है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है,. लोगों का कहना हैं नगर परिषद पर्व को लेकर शहर को साफ सुथरा रखने का दावा कर रहा है, तो दूसरी तरफ मुख्य मार्ग की स्थिति सफाई व्यवस्था के दावे पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. क्या कहते हैं पदाधिकारी गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में है. सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया है. विभाग को कहा गया है प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को निष्पादित करें, ताकि आम जनों को परेशानी न हो, जल्द ही सड़क की स्थिति में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है