जिले में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे का कहर, न्यूनतम पारा छह डिग्री पहुंचा

शीतलहरी के कारण लोगों का सुबह-शाम घर से निकलना हुआ मुश्किल

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 9:52 PM

शीतलहरी के कारण लोगों का सुबह-शाम घर से निकलना हुआ मुश्किल जितेंद्र सिंह, गढ़वा गढ़वा जिले में बीते तीन दिनों से शीतलहरी व कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि ठंडी हवाओं के चलते वास्तविक ठंड का असर इससे कहीं अधिक महसूस किया जा रहा है. सुबह और रात के समय जिले के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रह रहा है, जिससे दृश्यता घटकर 10 से 15 मीटर तक रह रही है. घने कोहरे का सीधा असर सड़क यातायात पर पड़ रहा है. राष्ट्रीय और राज्य मार्गों सहित जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. कई स्थानों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाना पड़ रहा है. सुबह के समय बसों और निजी वाहनों की आवाजाही कम हो गयी है, वहीं दूरदराज के क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोल्ड वेव का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जिले में ठंड और कोहरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जबकि तापमान में और गिरावट की संभावना है. दैनिक जीवन की गतिविधियों पर ठंड का असर कड़ाके की ठंड का असर दैनिक गतिविधियों पर दिख रहा है. सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रह रहा है. ठंड के कारण लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. वहीं कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय पर कामकाजी लोगों को दफ्तर पहंचने में काफी परेशानी हो रही है. ठंड से बचाव के लिए अलाव बना सहारा ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शहर के मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग आग तापते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि वे ठंड और कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. आठ जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के आलोक में जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अधीनस्थ सभी विद्यालयों आठ जनवरी तक बंद कर दिया गया है. नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं आठ जनवरी तक स्थगित रहेगी. इस अवधि में विद्यालय का कार्यालय खुला रहेगा व सभी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय में जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है