अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही उर्वरक बेचें: डीएओ

अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही उर्वरक बेचें: डीएओ

By Akarsh Aniket | August 17, 2025 8:48 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) खुशबू पासवान ने सख्त रुख अपनाया है. रविवार को उन्होंने गढ़वा जिला मुख्यालय सहित रमना, नगरउंटारी, कांडी, बिशुनपुरा और भवनाथपुर प्रखंडों में उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम भी उनके साथ मौजूद रही. डीएओ पासवान ने दुकानों के स्टॉक की जांच की और थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि वे उर्वरक केवल निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर ही बेचें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकान पर अनियमितता या कालाबाजारी पायी गयी, तो संबंधित विक्रेता पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से भी बातचीत कर समस्या की जानकारी ली. इस मौके पर जिला समन्वयक जितेंद्र उपाध्याय भी मौजूद थे.बता दें कि खाद की कालाबाजी को लेकर कुछ दिन पूर्व भवनाथपुर में आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम भी कर दिया था, जिसे प्रशासन ने समझा-बुझाकर शांत कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है