कालाबाजरी पर एसडीएम ने गोदाम सील कराया

कालाबाजरी पर एसडीएम ने गोदाम सील कराया

By Akarsh Aniket | August 24, 2025 10:13 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र में खाद–बीज की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान कांडी मुख्य बाजार स्थित आयुष खाद बीज भंडार (संचालक संजय कुमार प्रसाद) की दुकान के पीछे बने एक गोदामनुमा कमरे से 225 बोरा से अधिक यूरिया का अवैध भंडारण पाया गया. एसडीएम के निर्देश पर कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम की मौजूदगी में जब संदिग्ध कमरे को खुलवाया गया, तो यह स्टॉक बरामद हुआ. पूछताछ में दुकानदार ने स्वीकार किया कि यह स्टॉक दो माह पूर्व आया था, जिसे बेचने की बजाय ऑनलाइन और ऑफलाइन रिकॉर्ड में स्टॉक शून्य दिखा दिया गया. प्रथम दृष्टया यह भंडारण ओवर प्राइसिंग और कालाबाजारी की मंशा से किया गया था. छापेमारी के दौरान जुटे ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार किसानों को एक बोरी यूरिया और जाइम की बाल्टी संयुक्त रूप से 1000 रुपये में बेच रहा था. मौके पर मौजूद ललन पासवान (शिवरी निवासी) और राकेश कुमार सिंह (रतनगढ़ निवासी) ने एसडीओ को बताया कि चार दिन पहले उनसे 500 रुपये में यूरिया की एक बोरी और 500 रुपये में जाइम की एक बाल्टी ली गयी थी. मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम ने मौके पर ही गोदाम को सील करा दिया. साथ ही कांडी अंचल अधिकारी को संबंधित विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा जिला कृषि पदाधिकारी को स्टॉक अपने अधीन लेकर नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में खाद–बीज की कालाबाजारी रोकने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है