सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोतः वीडी राम

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभास्तरीय पदयात्रा निकाली गयी

By Akarsh Aniket | November 24, 2025 9:06 PM

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभास्तरीय पदयात्रा निकाली गयी प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रविवार को विधानसभास्तरीय भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा भवनाथपुर हाई स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार, कर्पूरी चौक होते हुए पुनः हाई स्कूल पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गयी. इस विशाल मार्च में बड़ी संख्या में शहरवासी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा व महिलाएं शामिल हुए. प्रतिभागियों ने एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ उत्साहपूर्वक कदम बढ़ाये. पूरे मार्ग में वंदे मातरम, भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा. कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो ने कहा कि यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण की भावना को समर्पित है. उन्होंने कहा कि लौह पुरुष के योगदान को याद करते हुए देश की एकता और मजबूती के संकल्प को दोहराया जा रहा है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने देश की एकता के लिए ऐतिहासिक भूमिका निभायी. सांसद ने सभी उपस्थित लोगों को नशामुक्ति और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो, अलखनाथ पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, मुकेश चौबे, मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव, रघुराज पांडेय, प्रदीप चौबे, विनय चौबे, मधुलता कुमारी, इंद्रमणि जायसवाल, निरंजन पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आमजन, छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है