पिता का सपना पूरा कर सहायक आचार्य बने संजीव

पिता का सपना पूरा कर सहायक आचार्य बने संजीव

By Akarsh Aniket | August 10, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला के सदर प्रखंड के रंका बौलिया पंचायत के कामता गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र नाथ पांडेय के तृतीय पुत्र संजीव कुमार पांडेय ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक आचार्य (सामाजिक विज्ञान) पद हासिल किया है. संजीव ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वह शिक्षक बनकर समाज सेवा करें. अफसोस है कि आज इस सफलता के मौके पर उनके पिता साथ नहीं हैं, लेकिन उनका विश्वास और आशीर्वाद ही इस उपलब्धि का आधार रहा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई दिलीप कुमार पांडेय (रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर) और छोटे भाई प्रदीप कुमार पांडेय (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह संभव हो सका. सफलता की इस खुशी में अमित कुमार पांडेय, रवि कांत सिंह, राजेश कुमार पांडेय, संजीव शर्मा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है