निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारियों का कटेगा वेतन

निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारियों का कटेगा वेतन

By Prabhat Khabar Print Desk | July 30, 2020 12:45 AM

रमकंडा : बुधवार को रंका अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने रमकंडा पहुंच कर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय से सभी कर्मियों के गायब रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त की. कार्यालय में एक भी कर्मी के नहीं रहने से प्रखंड कार्यालय की इस लचर व्यवस्था देखकर उन्होंने सभी कर्मियों का एक दिन का मानदेय काटने की बात कही.

उन्होंने बताया कि इस लचर व्यवस्था और कर्मियों के गायब रहने की शिकायत उन्हें अक्सर मिल रही थी. कोरोना में प्रखंड की व्यवस्था करने के बजाय अधिकारी कार्यालय से ही गायब रहते हैं. जांच से इसकी पुष्टि हो चुकी है.

इस तरह खानापूर्ति कर ड्यूटी करने वालों पर उचित कार्रवाई की जायेगी. इसके पूर्व उन्होंने रमकंडा व रकसी पंचायत के विभिन्न गांवों में शौचालय निर्माण योजना का जायजा लेने पहुंचे थे. लेकिन किसी भी गांव में शौचालय निर्माण कार्य नहीं मिला. इसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. एसडीओ श्री पांडेय ने कहा कि प्रखंड में इस तरह की लचर व्यवस्था होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version