गड़बड़ी पाये जाने पर सहिया साथियों को हटाया

गड़बड़ी पाये जाने पर सहिया साथियों को हटाया

By Akarsh Aniket | November 24, 2025 8:51 PM

गढ़वा. रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिकरण गतिविधियों में अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर दुधवल, विश्रामपुर और रमकंडा क्लस्टर की सहिया साथियों को पद से हटा दिया है. तीनों क्लस्टरों के सुचारू संचालन के लिए विभाग ने नयी सहिया साथियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसके तहत बेता–दुधवल क्लस्टर का प्रभार सुशीला देवी को, रंका–विश्रामपुर क्लस्टर का प्रभार प्रमिला देवी को, मानपुर–रमकंडा क्लस्टर का प्रभार संध्या देवी को दिया गया है. बताया गया कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि नये प्रभार ग्रहण करने वाली सहिया साथी अगले आदेश तक अपने-अपने क्लस्टरों में रिपोर्टिंग कार्य व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य संबंधी दायित्वों का नियमित रूप से निर्वहन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है