प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को तुरंत हटायें

प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को तुरंत हटायें

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:02 PM

रंका. गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक श्री तिवारी ने बीडीओ शुभम बेला टोपनो से प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर नीतीश कुमार तिवारी उर्फ सोनू तिवारी को तुरंत हटाने को कहा. विधायक ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर नीतीश कुमार तिवारी झामुमो नेता कार्तिक पांडेय का भांजा है. इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाये. उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास योजनाओं में डिमांड के नाम पर पैसा का उगाही करता है. इसपर बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर आउट सोर्सिंग के तहत रखा गया है. इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने रंका कला पंचायत में अबुआ आवास का पैसा जारी नहीं होने पर बीडीओ से जवाब तलब किया. विधायक ने कहा कि अबुआ आवास गरीबों के लिए महात्वाकांक्षी योजना है. उनका पैसा जल्द जारी करें. वहीं मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में लोगों को रोजगार देने की बात कही. उन्होंने बाहाहारा पंचायत में 170 मनरेगा योजना डिलीट किये जाने पर बीडीओ को जांच कर चालू कराने की बात कही. इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने अंचलाधिकारी शिव पूजन तिवारी को जमीन की दाखिल-खारिज ससमय करने का निर्देश दिया. उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व जिप सदस्य मुरारी यादव, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश दास, संतोष तिवारी, उत्तम पांडेय, उपेंद्र प्रसाद, कमल पांडेय, रिंकू तिवारी, विनोद तिवारी, दिनेश प्रसाद, मुंशी यादव सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है