स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के लिए निकाली रैली
स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के लिए निकाली रैली
रमकंडा. रमकंडा प्रखंड के रक्सी गांव स्थित पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय में जन जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया. शुक्रवार और शनिवार को विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने गांव के विभिन्न टोलों में रैली निकालकर लोगों को बच्चों को नियमित रूप स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाशंकर ने कहा कि रैली के बाद अभियान का असर साफ दिख रहा है और विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में फिलहाल बढ़ोतरी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में पुस्तक व कॉपी का वितरण किया गया है. कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को बीआरसी से 58 साइकिल उपलब्ध करायी गयीं हैं. इस मौके पर शिक्षक कृष्णा राम, शेख मोहम्मद अंजार, जितेंद्र केशरी, पुष्पा केशरी, पूनम केशरी, अनुज कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजनाथ यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
