डिजिटल भारत के जनक थे राजीव गांधी
डिजिटल भारत के जनक थे राजीव गांधी
गढ़वा. गढ़वा जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जयंती पर श्रद्धांजली दी गयी. इस अवसर पर गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियोंके लिए राजीव गांधी के योगदान हमेशा याद किया जायेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी डिजिटल भारत के जनक और सच्चे राष्ट्र भक्त थे. 18 आयु वर्ग के लोगों को मतदाता बनाना, दलबदल विधेयक सदन में पारित कराना समेत अनेकों उल्लेखनीय कार्य राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल में किया था. राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए लाल किले से यह स्वीकारा था कि सरकार द्वारा भेजे गये एक रुपये में 18 पैसे ही लाभुकों तक पहुंच पाता है. इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल तिवारी, पलामू ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परवेज़ अली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय नारायण तिवारी, वरिष्ठ नेता अलख निरंजन चौबे, रामकरेश चौबे, त्रिपुरारी सिंह, राजेश चौबे,आसिफ खान, मोसाहिद हुसैन,जुनहुद्दीन ख़ान,गंगा कुमार मेहता,प्रियांशु दुबे,संतोष भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
