नवितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष चुने गये राजेश राम

नवितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष चुने गये राजेश राम

By Akarsh Aniket | January 14, 2026 9:10 PM

भवनाथपुर प्रखंडस्तरीय जनवितरण प्रणाली संघ की नयी कमेटी के गठन बुधवार को किया गया. सर्वसम्मति से राजेश राम (मकरी) को अध्यक्ष, संजय पासवान (बेल पहाड़ी) को सचिव व अभय चौबे (अरसली उत्तरी) को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं कमलेश मेहता (पंडरिया) को प्रवक्ता, शिवकुमार साह व गंगेश्वर साह को मीडिया प्रभारी, विनोद प्रसाद को महामंत्री, जोखू राम को संगठन मंत्री तथा सरयू राय को उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा कार्यसमिति सदस्यों में शंकर प्रसाद गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, लाला राम, प्रदीप कुमार, रामजन्म सिंह, रामेश्वर राम, रामप्रवेश राम, धर्मजीत प्रसाद एवं विजय उरांव को शामिल किया गया. अध्यक्ष चुने जाने के बाद राजेश राम ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संघ का गठन किया गया है और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संघ में जमा होने वाली राशि को बैंक खाता खोलकर जमा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है