बाल बंदियों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलायेंः निभा रंजना

बाल बंदियों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलायेंः निभा रंजना

By Akarsh Aniket | August 23, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिनेश कुमार के निर्देश पर सिविल कोर्ट गढ़वा में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की सचिव एवं अवर न्यायाधीश निभा रंजना लकड़ा ने निःशुल्क विधिक सहायता के तहत आम जनता को त्वरित और सुगम न्याय दिलाने पर जोर दिया. उन्होंने विशेष रूप से बाल बंदियों के अधिकार और उनके संरक्षण पर चर्चा की. सचिव ने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड में जिन पैनल अधिवक्ताओं के केस लंबित हैं, उनका दायित्व है कि वे बाल बंदियों को शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायें. इस अवसर पर डालसा के सहायक संकेत दूबे ने पैनल अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा संचालित नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट पोर्टल की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल का सही उपयोग करने से आम जनता घर बैठे ही अपने केस की स्थिति जान सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है