समयबद्ध तरीके से ग्रामीण परिवारों को उपलब्ध करायें जन-जल कनेक्शन

योजनाओं में धीमी प्रगति पर प्रधान सचिव ने जतायी नाराजगी, कहा-

By Akarsh Aniket | August 23, 2025 9:49 PM

योजनाओं में धीमी प्रगति पर प्रधान सचिव ने जतायी नाराजगी, कहा- – समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को लगायी फटकार – कार्य में लापवाही बरते पर कार्रवाई की दी चेतावनी प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा ने नाराजगी जतायी. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. बैठक में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एफएचटीसी), विलेज वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी (वीडब्ल्यूएससी) का गठन, जल सहिया द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण, योजनाओं का जियो टैगिंग और छूटे हुए घरों को योजना से जोड़ने जैसे बिंदुओं की समीक्षा की गयी. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण परिवार को समयबद्ध तरीके से नल-जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में ढिलायी या लापरवाही पाये जाने पर संवेदकों और कनिष्ठ अभियंताओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जल गुणवत्ता जांच में लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात भी उन्होंने स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि मिशन की सफलता ग्रामीण जनता की सहभागिता और पारदर्शी कार्यशैली पर निर्भर करती है. इसलिए सभी स्तरों पर जवाबदेही तय कर कार्य की गति तेज की जाये. बैठक के बाद उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने प्रधान सचिव, अभियान निदेशक और जल जीवन मिशन के निदेशक को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया. बैठक के बाद उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने द्वारा प्रधान सचिव, अभियान निदेशक एवं निदेशक, जल जीवन मिशन झारखंड सरकार को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट किया. बैठक निदेशक रमेश घोलप ,डीसी दिनेश कुमार यादव,उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम,आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है