आरके पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल का निधन

आरके पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल का निधन

By Akarsh Aniket | August 16, 2025 9:04 PM

श्री बंशीधर नगर. शहर के अधौरा में स्थित आरके पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल व बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका भावना ओझा के पति एलके ओझा का निधन हर्ट अटैक से हो गया. वह लगभग 55 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार एलके ओझा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन व विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल समापन के बाद वे अपने चैंबर में बैठे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. स्कूल के शिक्षकों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है