हिसाब के सवाल पर चढ़ा भवनाथपुर विस का सियासी पारा

सोशल मीडिया पर छिड़ी राजनीतिक जंग, भवनाथपुर के पिछड़ेपन का दोषी कौन

By Akarsh Aniket | August 11, 2025 10:20 PM

सोशल मीडिया पर छिड़ी राजनीतिक जंग, भवनाथपुर के पिछड़ेपन का दोषी कौन प्रतिनिधि, गढ़वा भवनाथपुर विधानसभा में सियासी पारा चढ़ गया है. सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाये जा रहे हैं और उसी पर जवाब भी दिया जा रहा है. भानु प्रताप शाही तीन बार भवनाथपुर विस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2024 के पहले के दो चुनाव 2014 और 2019 में भानु ने भवनाथपुर से जीत दर्ज की थी. उन्होंने 2005 में पहली दफा भवनाथपुर विस से चुनाव जीता था, लेकिन 2009 के चुनाव में अनंत प्रताप ने भानु को पटकनी दी थी. इसके बाद 2014 में भानु ने फिर से भवनाथपुर में अपनी वापसी कर ली. हालांकि 2024 के चुनाव में दस वर्ष के बाद अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर के मैदान में अपनी वापसी की. वहीं 2024 हारने के बाद भी भानु लगातार वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के राजनीतिक निशाने पर हैं. विधायक अनंत प्रताप देव लगातार भानु से उनके 15 साल के विधायकी के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं. अनंत भवनाथपुर के पिछड़ेपन के लिए भानु को दोषी बताते हैं. पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने इस राजनीतिक लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया. 15 साल का हिसाब दूंगा, पहले 40 साल का हिसाब आप दीजिए राजा जीः भानु पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आप से 15 साल का हिसाब मांगते हो राजा जी (अंतन प्रताप), मैं देने को तैयार हूं. कब कहां देना है तारीख, समय और जगह बतायें. शर्त बस इतनी है कि आठ बार के विधायकी मतलब 40 साल का हिसाब आपको भी क्षेत्र की जनता को देना होगा. भानु ने लिखा कि पांच बार आपके पिता जी (20 साल) एक बार आपके बड़े भाई (5 साल), दो बार आप. सूची तैयार कर बताइएगा राजा जी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है