पुलिस ने गुम मोबाइल बरामद कर धारकों को सौंपे

पुलिस ने गुम मोबाइल बरामद कर धारकों को सौंपे

By Akarsh Aniket | January 13, 2026 9:52 PM

श्री बंशीधर नगर. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और सक्रियता दिखाते हुए करीब एक वर्ष पूर्व गुम हुए दो मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली धारकों को सौंप दिया है. मंगलवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने हलीवंता कला निवासी अभिषेक कुमार ठाकुर और हुलहुला खुर्द निवासी भारती कुशवाहा को उनके मोबाइल फोन सौंप दिये. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना में सूचना दें और संबंधित पोर्टल पर अपनी जानकारी दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है