आइये खुशियां बांटें अभियान में लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग : एसडीएम

आइये खुशियां बांटें अभियान में लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग : एसडीएम

By Akarsh Aniket | November 29, 2025 9:54 PM

अभियान के तहत शनिवार को जमा किये गये 2000 वस्त्र प्रतिनिधि, गढ़वा प्रशासनिक सामाजिक सहयोग से सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा शुरू की गयी पहल आइये खुशियां बांटें अभियान में स्वैच्छिक सहयोगियों का जुड़ना जारी है. इस अभियान के तहत सामूहिक सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक जरूरत की वस्तुएं पहुंचाने की कार्य योजना है. ठंड के मौसम में इस अभियान के तहत अगले 3 महीने तक गर्म कपड़े बांटे जायेंगे. एसडीएम की अपील पर लगातार रोज नये सहयोगी व दानदाता इस अभियान से जुड़ रहे हैं. शनिवार को लगभग 2000 से अधिक नये वस्त्र जमा किये गये. उक्त सामग्री साबिर वस्त्रालय, माही हैंडलूम, सलीम वस्त्रालय और प्रभु जी वस्त्रालय के सहयोग से प्राप्त हुई है. इनमें एक वर्ष के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के लिए स्वेटर, जैकेट, मोजा, टोपी आदि शामिल हैं. एसडीएम ने कहा कि हम सभी लोग अपने दैनिक जिम्मेदारियां को निभाते हैं और अपने-अपने गांव में व्यस्त रहते हैं, अक्सर व्यस्तता में हम लोग भूल जाते हैं कि हमारे आसपास कई जरूरतमंद लोग हैं और किसी कारण से वे परेशानी से जूझ भी रहे हैं. ऐसी स्थिति में हमारा थोड़ा सा भी सहयोग उनकी जीवन में खुशियां ला सकता है. इसलिए समाज के सभी सक्षम लोग अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को मदद के लिए हाथ जरूर बढ़ायें. उन्होंने कहा कि आइये खुशियां बांटें अभियान के तहत जरूरी नहीं कि आप कोई वस्तु जमा ही करायें, आप सीधे अपने आसपास के जरूरतमंद तक यथाशक्ति सहायता पहुंचा सकते हैं.उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. एसडीएम ने कहा कि इस मुहिम लोग श्रमदान कर भी सहयोग कर सकते है. उन्होंने कहा कि खुशियां देने का यह सिलसिला सिर्फ गर्म कपड़ों तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसमें कॉपी, किताब, चिकित्सा उपकरण, व्हीलचेयर, चश्मा, जूता-चप्पल आदि जैसी वस्तुओं के रूप में भी सहयोग किये जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है