सूंड़ी में मिट्टी मोरम पथ निर्माण अधूरा, फिर भी कर दिया भुगतान

सूंड़ी में मिट्टी मोरम पथ निर्माण अधूरा, फिर भी कर दिया भुगतान

By Prabhat Khabar | March 24, 2024 7:53 PM

अभिमन्यु, खरौंधी

खरौंधी प्रखंड के सूंड़ी के परसवान टोला में मनरेगा योजनाओं में बगैर निर्माण के ही पांच गाय शेड एवं अधूरे मिट्टी मोरम पथ निर्माण की सामग्री मद का भुगतान कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इन मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति मिली थी. इनमें पांच गाय शेड की सामग्री मद की राशि का भुगतान नौ मार्च को ही कर दिया गया. जबकि पांचों गाय शेड का निर्माण नहीं किया गया है. इसमें कुंती देवी के शेड निर्माण में 14,850 रुपये का भुगतान मनरेगा मजदूरों को हुआ है. शेष चार गाय शेड ऑन गोईंग है. फिर भी इनके सामग्री मद का भुगतान किया गया है. इधर भुगतान की जानकारी लाभुकों को नहीं है. लाभुकों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके नाम पर गाय शेड आवंटित है. शेड बनाने के लिए उन्हें वेंडर ने सामग्री भी नहीं दी है. भुगतान कब हुआ है, इसकी जानकारी भी नहीं है.

इधर ग्राम सूंड़ी मे चपली पहाड़ से रमेश ठाकुर के घर तक पथ मरम्मत कार्य मे भी मिट्टी मोरम नहीं दिया गया है. वहीं मनरेगा गाइडलाइंस के अनुसार कलवर्ट का निर्माण भी नहीं कराया गया है. इस पथ निर्माण में मनरेगा मजदूरों को 1,70,100 रुपये का भुगतान किया गया है. जबकि सामग्री मद के 1,99,884 रुपये भुगतान कर दिया गया है. इस सड़क का लगभग 300 मीटर का ही काम हुआ है. जबकि लगभग 700 मीटर में मिट्टी तक नहीं दिया गया है.

बिना शेड बने हो गया भुगतान : जिन गाय शेड के बिना बने भुगतान कर दिया गया है उनमें शिवनारायण राम (49,829 रु), कुंती देवी (49,829 रु), सुखदेव उरांव (49,829 रु ),जवाहीर उरांव (49,829 रु ) व जितेन्द्र उरांव (49,829 रु) के शेड शामिल हैं. कुंती देवी के गाय शेड निर्माण में मजदूरों को 14,850 रुपया भुगतान किया गया है. इसी प्रकार शिवनारायण राम व सुखदेव उरांव के गाय शेड निर्माण में भी 2925 रु का भुगतान किया गया है. इधर मनरेगा के बीपीओ कमलेश पासवान व ग्राम सेवक बिनोद पासवान से इस संबंध में पूछे जाने पर वह कुछ भी बोलने से बचते रहे.

Next Article

Exit mobile version