पंचायत भवन को प्रतिदिन ससमय खोलेः बीडीओ

पंचायत भवन को प्रतिदिन ससमय खोलेः बीडीओ

By Akarsh Aniket | January 7, 2026 9:17 PM

मझिआंव. बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा एवं 15वें वित्त से संबंधित योजनाओं के अभिलेख एवं आवश्यक पंजीयों आदि की जांच की. साथ ही उन्होंने पंचायत भवन को प्रतिदिन ससमय खुला रखने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित कर्मियों की उपस्थिति एवं पंचायत भवन को साफ सफाई करने सहित कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान पंचायत की मुखिया रुखसाना बीवी,पंचायत सचिव ललन राम, प्रखंड नाजिर सुरेश चरगट,कनीय अभियंता अनिल कुमार चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर श्यामाकांत विश्वकर्मा,रोजगार सेवक सुमन कुमार, शंकर सिंह बीएफटी उमेश पाल एवं पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है